वृताधिकारी इंदा ने फॉयरिंग की पुष्टि जांच के बाद करने का कहा, जांच हुई शुरू, जमीन का है विवाद
रानीवाडा। भीनमाल सडक मार्ग पर सांईजी की वेरी के पास एक वाहन को रोककर तीन वाहनों में भरकर आए दर्जनभर लोगों ने हमला और फॉयरिंग कर फरार होने की घटना को अंजाम दिया है। करडा के पूर्व सरपंच के पिता बाबराराम चौधरी ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट रानीवाडा पुलिसथाने में दर्ज करवाई है।
बाबराराम चौधरी ने बताया कि वो नीजि वाहन से करडा से भीनमाल होते हुए रानीवाडा आ रहा था। उसके साथ वकील प्रवीणसिंह देवल थे। मालवाडा रेलवे पुलिया उतरने के बाद तीन वाहन उसका पीछा करते दिखे। तीनों वाहनों में मुंह बांधे लोग सवार थे। उसने अपनी गाडी सडक से नीचे उतार कर एक साइड में कर दी। इतने में दो बार फायरिंग जैसी आवाज आई। पीछे से आ रही स्कार्पियो कार ने उसकी गाडी के पीछे टक्कर मारी। दूसरी गाडी ने भी टक्क्र मार स्टेफनी तोड दी।
गाडी में सवार वकील प्रवीणसिंह ने नीछे उतरकर हमलावारों को ललकारा। उनकी गाडी में नरेन्द्रसिंह पुत्र नारायणसिंह और विक्रमसिंह पुत्र नारायणसिंह निवासी सुरावा हाल करडा को पहचाना गया। बाकि आरोपियों ने मुंह बांध रखा था। इन्होंने कहा कि आज वकील प्रवीणसिंह के कारण बच गया वरना सांचौर में लक्ष्मण देवासी जैसा हश्र होगा। सभी हमलावार एलानियां धमकी देकर भाग गए। बाद में वकील प्रवीणसिंह ने पुलिस को फोन किया। तो मालवाडा से मुंशी प्रेमसिंह आधा घंटे के बाद आए और मौका देखा।
बाबराराम ने बताया कि यही लोग करडा निवासी गणपतसिंह देवल के भाणेज है और कुछ दिनों से करडा में उसकी रैकी कर रह थे। जिनके वीडियो भी पुलिस और मीडिया को दिखाए गए। पुलिस उपाधीक्षक भवानीसिंह इंदा पुलिसथाने पहुंचे और रिपोर्ट की पडताल कर रहे है। उन्होंने फायरिंग की पुष्टि जांच के बाद ही करने की बात कही है। मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।