सांचौर 18 दिसंबर। जिले में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार व जन अभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर – 2024 अभियान के अंतर्गत 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक पंचायत समितिवार जन शिकायतों के निस्तारण एवं राजकीय विभागों द्वारा दी जारी सेवाओं की तत्काल प्रदायगी सुनिश्चित करने हेतु शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया की अभियान के तहत 19 दिसंबर को रानीवाड़ा पंचायत समिति हेतु रानीवाड़ा पंचायत समिति सभागार, 20 दिसंबर को चितलवाना पंचायत समिति हेतु चितलवाना पंचायत समिति सभागार, 21 दिसंबर को बागोड़ा पंचायत समिति हेतु बागोड़ा पंचायत समिति सभागार, 24 दिसंबर को सांचौर एवं सरनाऊ पंचायत समिति हेतु सांचौर पंचायत समिति सभागार में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर 23 दिसंबर को जिला प्रशासन द्वारा किए गए नवाचारों एवं प्रयासों की जानकारी आमजन के साथ साझा करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।