सांचौर। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द यादव के निर्देशन में जिले में युवाओं में बढती नशे की प्रवृति एवं इसके फलस्वरूप बढ रहे अपराधों की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आवड़दान रत्नू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर व जेठूसिंह करनोत वृताधिकारी वृत सांचोर के निकटतम सुपरविजन में कार्यवाही करते हुए साल के पहले दिन हुकमाराम नि.पु. थानाधिकारी सांचौर एवं स्पेशल टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडी (मैफाड्रॉन) एवं डोडा चूरा को बरामद किया जाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सांचौर थाना क्षैत्र में निर्देशानुसार प्रभावी गश्त एवं नाकाबन्दी की जा रही थी। गश्त के दौरान 1 जनवरी 2025 को दिन के समय जिला स्पेशल टीम के प्रभारी देवेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस मय जाब्ता द्वारा एच.आर. नगर सांचोर में भेराराम पुत्र वींजाराम जाति विश्नोई उम्र 37 वर्ष निवासी पुर हाल एच.आर. नगर सांचोर को मोटरसाईकल पर दस्तयाब किया गया।
जिस पर हुकमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सांचौर मय जाब्ता द्वारा मौके पर पहुंच कर भेराराम की व उसके रहवासी मकान की नियमानुसार तलाशी ली गई व उसके कब्जे से 10.56 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (मैफाड्रॉन) एवं 89.45 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया तथा मादक पदार्थ की सप्लाई करने में प्रयुक्त मोटरसाईकल को जब्त किया गया। आरोपी भेराराम के विरूद्ध एन.डी.पी. एस. एक्ट के तहत् प्रकरण पंजिबद्ध किया जाकर अनुसन्धान जारी है।
इनकी रही भूमिका
हुकमाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सांचोर, देवेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस प्रभारी जिला स्पेशल टीम सांचोर, पूनमाराम हैड कानि. पुलिस थाना सांचोर।