पूर्व रतनाराम चौधरी की चरण पादूका समारोह । सांचौर, भीनमाल, आहोर, जालोर भी फीडबेक लेंगे
जालोर सिरोही क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत अपनी सियासी जाजम को जमाने और टटोलने को लेकर जालोर सिरोही का निरंतर द्वारा कर रहे हैं। इस बार वैभव तीन दिवसीय जालोर सिरोही की यात्रा पर क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। जयपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वैभव गहलोत आज 11 मार्च सोमवार को रात्रि 8 बजे पावापुरी सिरोही पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
आपको बता देते हैं कि पावापुरी संस्थान जैन समाज का प्रसिद्ध तीर्थ होने के साथ यहा के ट्रस्टीगण पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास माने जाते है। वैभव गहलोत मंगलवार 12 मार्च को सुबह 9 बजे पावापुरी से प्रस्थान कर 10.30 बजे रानीवाड़ा पहुंचेंगे। रानीवाड़ा में पूर्व विधायक स्वर्गीय रतनाराम चौधरी की चरण पादुका के स्थापना समारोह में भाग लेंगे और बाद में रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों से मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उनसे चर्चा करेंगे। रानीवाड़ा में उनका कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में आयोजित होगा।
दोपहर को 12 बजे रानीवाड़ा से प्रस्थान कर 2 बजे सांचौर पहुंचेंगे और वहां पर प्रमुख कांग्रेस जनों से मुलाकात कर शाम 4 बजे सांचौर से प्रस्थान कर शाम को 6 बजे भीनमाल पहुंचकर वहां भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम 6.30 बजे भीनमाल से प्रस्थान कर रात को 8 बजे आहोर पहुंचकर कांग्रेसजनों से मुलाकात शक्ति सराय में करेंगे और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल के पुत्र के शादी समारोह में भाग लेंगे। रात्रि 10 बजे जालौर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
13 मार्च बुधवार को सुबह 9 बजे जालौर से प्रस्थान कर 11 बजे सिरोही पहुंचकर प्रमुख कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे। बाद में 2 बजे पिंडवाड़ा में भी कांग्रेस कमेटी की बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। शाम 4 बजे प्रस्थान कर रात 8 बजे आबूरोड पहुंचेंगे और आबूरोड में रात्रि 10 बजे ट्रेन से जयपुर की ओर रवाना होंगे।