मारवाड में इन दिनों बरसात का मौसम है। ऐसे में खेतों, रास्तों सहित जंगलों में जहरीले रैंगने वाले सरीसृपों की बहुतायत है। सिलासन में कल खेत में मूंगफली में खरपतवार निकालते महिला जडावकंवर पत्नि जुठसिंह राजपूत को काले सांप ने उनकी अंगुली को डस लिया। ग्रामीणों ने काफी तलाश किया पर काला नाग नही मिला।
ईलाज के लिए महिला जडावकंवर को सांचौर के एक नीजि अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों के निवेदन पर सांप को पकडने के लिए रानीवाडा से वन विभाग के हडमतसिंह ने राजूसिंह और शांतिलाल को सिलासन भेजा और दो सांपों को पकडकर प्लास्टिक के जार में डालकर सुरक्षित जंगल में छोडा। वन विभाग ने अपील कर कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए सरीसृपों से सावधान रहे।
फिलहाल, श्रीमति जड़ाव कंवर राजपूत की हालत बेहतर है। डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। गांग में भी एक व्यक्ति को कल काले सांप के काटने की जानकारी मिली है। बरसात का मौसम खासकर सावचेती रखने की जरूरत है।