जालोर जिले के लोगों के लिए राहतभरी खबर है। जिले के केन्द्र बिंदु भीनमाल में अति आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से सुसज्जित व एक छत के नीचे तमाम बीमारियों के इलाज को लेकर परिपूर्ण नवीन अस्पताल भीनमाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ 1 जून को होने जा रहा है। इस अस्पताल के उद्घाटन के बाद भीनमाल, बागोड़ा सहित रानीवाड़ा क्षेत्र के मरीजों को गुजरात नहीं जाना पड़ेगा। इस अस्पताल में तमाम सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
भीनमाल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ रमेश देवासी ने बताया कि अस्पताल में हृदय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकेश चौधरी, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पांचाराम देवासी, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बाबूलाल चौधरी, गायनिक सर्जन डॉ. विजयराज चौधरी सहित ऑर्थाेपेडिक सर्जन की सुविधा भी 24 घंटा उपलब्ध रहेगी।
इस अस्पताल की खासियत यह है कि तमाम विशेषज्ञ डॉक्टरों का निवास अस्पताल के ऊपर बने हुए क्वार्टर में ही है। ताकि राउंड द क्लॉक सर्विस उपलब्ध करवाई जा सके। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि अब ईलाज के लिए गुजरात से बेहतर सुविधाए यहा मिल सकेगी।