रानीवाड़ा में महिलाओं के लिए स्कुटी सिखाओं, टेली सॉफ्टवेयर सहित कंप्युटर प्रशिक्षण अभियान जोरों पर है। दानदाताओं के सहयोग से बालिकाओं सहित महिलाओं के लिए शहरी तर्ज पर सुविधाएं कस्बों में भी मिलनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज सब्जी मंडी के पास स्थित नगरपालिका के हॉल में आरएससीआईटी के दूसरे शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ पंचायत समिति के विकास अधिकारी भगवानसिंह चांपावत, डिप्टी चेयरमैन अल्का बोहरा एवं मफाराम राणा के करकमलों से फीता काटकर किया गया।
इस मौके विकास अधिकारी भगवानसिंह ने कहा कि बदलते वक्त में सभी गर्ल्स को कंप्युटर शिक्षा की ओर खास ध्यान देना होगा। ताकि, आप अन्य वर्गों से प्रतिस्पर्द्धा कर सके। उन्होंने दानदाता भाणाराम बोहरा का आभार जताते हुए कहा कि इस जमाने में ऐसे अभियान धरातल पर संचालित करना मुश्किल होता है। ऐसे में रानीवाड़ा में अभियान को सफल बनाना एवं समाज में एक सकारात्मक नतीजा देना बड़ी बात है।
कंप्युटर ट्रैनर दक्षा श्रीमाली व ममता बेलदार ने बताया कि आरएससीआईटी कोर्स के दूसरे महिला बैच के लिए 20 सीट की व्यवस्था है। इस कोर्स में सरकारी शुल्क सहित अन्य सुविधाए दानदाता की ओर से वहन की जा रही है। शिविर सिर्फ महिलाओं व बालिकाओं तक सीमित रहेगा। अन्य वर्ग का शिविर हॉल में प्रवेश नही होगा। आरएससीआईटी कोर्स के अलावा हम गर्ल्स को टेली कोर्स पर सिखाने का प्रयास करेंगे ताकि पिछले बैच में वंचित रही गर्ल्स भी फायदा उठा सके। इस मौके पर रानीवाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि मफाराम राणा ने भी आभार जताया।