रानीवाड़ा जसवंतपुरा क्षेत्र में इस बार मेहबाबा की मेहर भरपूर नही होने से झरनों में कमी देखी जा रही है। ऐसे में सुंधामाता सहित खोडेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में भरपूर बारिश की कामना को लेकर प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री सुंधामाता तीर्थ के गर्भ गृह में स्थित भूर-भूरेश्वर जी महादेव मंदिर में रविवार को विशेष पूजा अर्चना कर रूद्राभिषेक अनुष्ठान किया गया।
आपको बता देते है कि सुकाल की इच्छा व कामना सहित श्रेष्ठ वर्षा योग के लिए सुंधामाता ट्रस्ट की ओर से आचार्य पण्डित दिनेश दवे कारलू के सानिध्य मंे पूरेे श्रावणमास में सुंधामाता मंदिर परिसर में स्थापित भुरभुरेश्वर महादेव की रुद्राभिषेक व वैदिक मंत्रोंच्चार द्वारा विशेष पूजा अर्चना की जा रही हैं। रविवार को दांतलावास ग्राम पंचायत के सरपंच ठाकुर महेंद्रपाल सिंह चैकला की ओर से वैदिक आचार्यों के सानिध्य में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र मे अच्छी बारिश की कामना की। पंचामृत स्नान के पश्चात शंकर भगवान की महाआरती की गई। इस मौके पर ट्रस्ट के मैनेजर जितेंद्रसिंह, प्रतापसिंह कागमाला, तनेसिंह, पण्डित दिनेश दवे कारलू सहित कई भक्तगण मौजूद रहे।