रानीवाड़ा। एक पीडिता युवती के साथ दुष्कर्म करने और वीडियो उतार कर इंटरनेट पर वायरल करने की रिपोर्ट पर रानीवाड़ार पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर 24 घंटे में आरोपी को हवालात में डालने में सफलता हासिल की है। आरोपी का नाम भगराज (32) कस्तुराराम देवासी बताया जा रहा है।
पीडिता ने खुद पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि आरोपी कुछ काम से मेरे घर पर आता जाता रहता था जिससे मै उसको पहचानती हूँ। दो साल पहले मै घर पर अकेली थी, सामान लेने के बहाने आरोपी मेरे घर पर आया तथा मना करने के बावजुद भी मेरे साथ जबरदस्ती खोटा काम किया तथा बाद में धमकी दी कि किसी को बताया तो बदनाम कर दूंगा,
आरोपी ने पीड़ीता के अश्लील फोटो एवं विडियो अपने मोबाईल मे भेजकर तथा बाद में आरोपी ने पीड़ीता के साथ लगातार अश्लील विडियो व फोटो वायरल करने का भय बताकर शारीरिक संबंध बनाता रहा लेकिन बाद में पीड़ीता द्वारा मना करने पर नाराज होकर अश्लील फोटो एवं विडियो व्हाट्सअप एवं इंटरनेट पर वायरल कर पीड़िता को बदनाम किया।
वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 06 दिनांक 11.01.2025 धारा 64(2) (ड), 308(2), 333 व 67 । पुलिस थाना रानीवाडा मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। ज्ञानचन्द्र यादव आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक, जिला सांचौर के निर्देशन में प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आवडदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर एवं भवानीसिंह इन्दा आर.पी.एस. वृताधिकारी रानीवाड़ा के निकटतम सुपरविजन में दीपसिह चौहान नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रानीवाड़ा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिरी तंत्र विकसित कर त्वरित गति से कार्य करते हुए मुलजिम को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया, जिसकी गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
पुलिस कार्यवाही टीम- दीपसिह नि. पु थानाधिकारी, बहादूर खान सउनि, पुनमाराम कानि, कालूराम कानि, मसराराम का खास सहयोग रहा। त्वरित कार्रवाई पर टीम को एसपी जालोर की ओर से तारीफ की गई है।