चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी का है सपना, युवा शक्ति कौशल में महारथ करे हासिल, देश आत्मनिर्भर बन सकेगा
रानीवाड़ा। युवाओं के आदर्श सनातन धर्म के प्रहरी भारत को विश्वगुरु का खिताब दिलाने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रानीवाड़ा कस्बे में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रानीवाड़ा में युवानेता मंजीराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में एक भव्य गोष्ठी एवं सप्त दिवसीय व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य मंजीराम चौधरी के द्वारा फीता काट कर किया किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों से संबंधित प्रदर्शनी के विषय में संवाद करते हुए गहनता से उसकी जानकारी भी प्राप्त की।
साथ ही, सभी प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह भी बढ़ाया। बता दें कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत आयोजित इस प्रदर्शनी में तकनीकी का बेहतरीन प्रयोग करते हुए एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए गए हैं। जो कि वर्तमान भारत के विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में बढ़ते हुए कदम को प्रदर्शित कर रहे हैं।
इस अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए चौधरी ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार से स्वामी जी ने शिकागो में जाकर अपनी विद्वता के दम पर संपूर्ण भारत वर्ष का प्रतिनिधित्व करते हुए हमारे भारत देश को विश्व गुरु का खिताब दिलवाया।
संबोधन के दौरान चौधरी ने ये भी कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए सबसे पहले हम सभी को आपस में भाई चारे की भावना को मजबूती प्रदान करते हुए अपने नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए लोगों के प्रति स्नेह एवं आदर का भाव रखना होगा। अंत में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के इस अनुकरणीय पहल की सराहना करते हुए उनके प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया।
बता दें कि यह प्रदर्शनी 12 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक लगाई जाएगी। जिसमें तकनीकी से लैस मॉडल को प्रस्तुत किया गया है। ऐसे आयोजन से न सिर्फ स्वामी विवेकानंद की जयंती को भव्य रूप से मनाया जाएगा अपितु देश के युवाओं में विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में प्रभावी रूप से जागरूकता भी आएगी।
इस अवसर पर संस्थान के सहायक निर्देशक चिमनाराम पटेल, कनिष्ठ अनुदेशक मंजू देवी, मुकेश कुमार, भावना सिंगोदिया, अर्जुनराम, मेगाराम पटेल, गोपाल पंचाल, महादेवाराम, विजयराज सहित प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित रहे।