उपखंड मुख्यालय के पास कोट की ढाणी की सरकारी मिडिल स्कूल में शिक्षिका की ओर से बेहतरीन नवाचार किया गया है। स्कूल में पहली से आठवीं तक पढने वाले तमाम बच्चों के लिए स्वेटर की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था इसी स्कूल में कार्यरत श्रीमति मैना बिश्नोई की ओर से की गई है।
संस्था प्रधान माया सियाक बताती है कि सरकारी मिडिल स्कूल में कई बच्चों के स्वेटर नही होने या पुराना होने से उनको सर्दी से बचाव नही हो रहा है। ऐसे में स्कूल में कार्यरत श्रीमति मैना बिश्नोई ने अपनी एक महिने का मानदेय इस नेक काम के लिए देने का प्रस्ताव पेश किया। जिसे सभी सहर्ष स्वीकार कर लिया गया।
आज श्रीमति बिश्नोई ने तमाम बच्चों को स्वेटर का वितरण किया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष भावाराम प्रजापत ने बताया कि मैना बहिनजी की ओर से किया गया यह कार्य पुण्य की श्रेणी में आता है। वैसे इस सकूल के तमाम टीचर शिक्षा के साथ प्रत्येक कार्य में अग्रणी की भूमिका में रहते है। आज तो मैना बहिनजी ने बच्चो के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सामाजिक सरोकारो में अग्रणी भूमिका अदा कर तरीफ हासिल की है।
वरिष्ठ अध्यापक भजनलाल मांजू ने बताया कि छात्र-छात्राएं स्वेटर पहनकर अत्यंत खुश नजर आए। विद्यालय की शिक्षिका मैना बिश्नोई द्वारा समर्पण भाव से अपने कर्तव्य का निर्वाह किया जा रहा है और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। ममता मीणा ने कहा कि विद्यालयों में नैतिक मूल्यों के लिए छात्रों में संस्कारों का बीजारोपण बचपन से ही होना चाहिए और सेवा भाव से अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए।
इस मौके पर संस्था प्रधान माया सियाक, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष भावाराम प्रजापत, भजनलाल मांजू, गिरधारीलाल, जगदीश कुमार, लालाराम, बलवंत कुमार, ममता मीणा, विकास कुमार सहित कई ग्रामीण व विद्यार्थी मौजूद रहे। बता देते है कि श्रीमति मैना बिश्नोई रानीवाड़ा क्षेत्र के प्रसिद्ध वकिल मोहनलाल भादू की पुत्री है।