राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में जयपुर के दादिया ग्राम में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय समारोह
जालोर 17 दिसम्बर। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का जिलेभर में लाइव प्रसारण देखा गया।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, नगर परिषद के आयुक्त दिलीप माथुर, मंजू सोलंकी, नरेन्द्र परिहार निशा कुट्टी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों व लाभार्थियों ने जालोर क्लब में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इसी प्रकार विभिन्न जिला स्तरीय कार्यालयों, ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों में अधिकारी-कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने प्रसारण के माध्यम राज्य स्तरीय समारोह का लाभ लिया।
जिलेभर से करीब 3 हजार से अधिक लोगों ने जयपुर पहुंचकर राज्य स्तरीय समारोह में भाग लिया। जयपुर जाने वाले लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों से संबंधित केलेंडर, फोल्डर, बुकलेट आदि साहित्य का वितरण किया गया।