जिला निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 17 दिसम्बर। शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षा विभाग की योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए जिले की रैंकिंग सुधारने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के प्रारंभ में जिला कलक्टर ने गत बैठक की पालना रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि शाला दर्पण पोर्टल को अपडेट करने के साथ आधार व जनाधार प्रमाणीकरण के कार्य को भी शत-प्रतिशत किये जाने की बात कही। उन्होंने पीएमश्री विद्यालय, निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, कुकिंग कन्वर्जन, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, यूडाइस अपडेशन, ज्ञान संकल्प पोर्टल व पालनहार नवीनीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पिंक एवं ब्लू टेबलेट वितरण के तहत विद्यालयों में प्रवेश से वंचित बालक-बालिकाओं के लिए योजना बनाकर पिंक एवं ब्लू टेबलेट वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को आगामी बैठक में लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत, डिस्कॉम एसई पी.एस.राठौड़, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता श्यामबिहारी बैरवा, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक दुर्गासिंह उदावत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भैराराम चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक मोहनलाल परिहार व नरेन्द्र परमार, कार्यक्रम अधिकारी ईश्वरसिंह सांगाणा, निष्पादन समिति के सदस्य शैतानसिंह राजपुरोहित सहित जिले के ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।