जालोर 15 दिसम्बर। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के अनुसरण में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों के शुभारंभ के तहत राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को जालोर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुराना लेटा में नवीन आंगनवाड़ी केन्द्र का सरपंच श्रीमती शान्ति देवी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक दुर्गासिंह उदावत ने नवीन आंगनवाड़ी केन्द्र के भवन के लिए उपयुक्त स्थान के अंतर्गत खेल प्रांगण की उपलब्धता एवं झूले, फिसलन पट्टी व घूम चक्कर स्थापित होने के साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए बड़ा कक्ष जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन हो सकें,, का चयन करने पर सरपंच शान्ति देवी का आभार व्यक्त किया तथा आंगनवाड़ी केन्द्र की सेवाएँ सुचारू रूप से देने की बात कही। बाल विकास परियोजना अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने लोगों को आंगनवाड़ी केन्द्र पर दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। महिला पर्यवेक्षक नीरा माथुर ने आंगनवाड़ी केन्द्र को सुचारू रूप से संचालन किये जाने की बात कही। सरपंच शान्ति देवी ने अपने उद्बोधन में लम्बे समय से ग्रामीणों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र की मांग को पूर्ण करने पर राज्य सरकार का आभार जताया।
मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ कर बच्चों को पिलाया दूध
कार्यक्रम में सरपंच शान्ति देवी सहित अधिकारियों व कार्मिकों ने बच्चों को दूध पिलाकर मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शाला पूर्व शिक्षा के लिए 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिवस मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को दूध पाउडर से दूध तैयार कर पिलाया जायेगा।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी विक्रम सिंह, सुजाराम, बबलू, भरत कुमार, सुरेन्द्र राव सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विभिन्न श्रेणी के लाभार्थी, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।