जालोर 14 दिसम्बर। राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 15 दिसम्बर, रविवार को जालोर क्लब में अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार ने बताया कि शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को नए प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे तथा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजना यथा- पेंशन सुखद दांपत्य योजना व दिव्यांग ऋण पालनहार योजना आदि से लाभान्वित किया जायेगा। शिविर में रोडवेज के बस फ्री पास जारी करने के लिए दिव्यांगजनों से आवेदन भरे जाएंगे साथ ही चयनित दिव्यांगों को स्कूटी व सहायक उपकरण यथा-ट्राई साईकिल व वैशाखी का वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण किया जायेगा तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा लाभार्थियों से संवाद किया जायेगा।