हत्या प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार, रानीवाड़ा पुलिस ने की कार्रवाई, गत दिनों एक युवक की हुई थी हत्या, पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट
रानीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के हिरपुरा गांव में गत दिनों एक युवक के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट करने की घटना को अंजाम दिया था।
जिसके बाद घायल युवक हकमाराम देवासी की गुजरात के अहमदाबाद में ईलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं रानीवाड़ा पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तूरंत प्रभाव से दो आरोपी सांवलाराम व लक्ष्मण राम देवासी को गिरफ्तार कर प्रकरण में शामिल अन्य बदमाशों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी दीप सिंह चौहान ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर दोनों संगे भाईयों ने मिलकर हकमाराम देवासी की पीट-पीटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस गहनता से पूरे मामले को देख रही है।