सांचौर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला शाखा सांचौर द्वारा आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर सांचौर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। पार्टी के जिला सचिव कामरेड ईशराराम बिश्नोई ने बताया कि भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के निर्णय की अनुपालना में 10 दिसंबर 2024 को पूरे देश में विरोध दिवस मनाकर भारत सरकार को ज्ञापन दिये जा रहे है।
का. मकाराम चौधरी ने कहा कि देश में बढ़ती हुई मणिपुर हिंसा, संभल (उत्तर प्रदेश ) हिंसा को रोकने, बढ़ती हुई सांप्रदायिकता को रोकने, राष्ट्रीय संपत्तियों का बड़े पैमाने पर निजीकरण बंद करने, पूंजीपति गौतम अडानी द्वारा कंपनियों को भारी मात्रा में रिश्वत दिए जाने की जांच संयुक्त संसदीय समिति द्वारा नहीं करवाए जाने के कारण 26 नवंबर से 28 नवंबर 2024 को हुई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में गंभीर चिंता प्रकट की गई।
भारत सरकार उपरोक्त मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है। विरद सिंह ने बताया कि 10 दिसंबर 2024 को पूरे देश में विरोध दिवस मनाकर महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को ज्ञापन दिये जा रहे हैं। का. जोगाराम सुथार ने बताया कि ज्ञापन में निम्न प्रमुख मांगे की गई है। जिसमें मुख्यत मणिपुर में हिंसा तुरंत प्रभाव से रोकी जाए, गौतम अडानी रिश्वत कांड की निष्पक्ष जांच जेपीसी से करवाई जाए। सरकारी संपत्तियों का निजीकरण रोका जाए।
का. राणाराम साहू ने बताया कि धर्म निरपेक्ष भारत देश में अल्पसंख्यकों और सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की जाए। सांप्रदायिकता विरोधी ताकतों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये। और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने हेतु जन जागरण अभियान चलाया जाए। निर्दाेष व्यक्तियों पर सीबीआई और ईडी के छापे की कार्यवाही रोक जाए।
ज्ञापन देते समय ईशराराम बिश्नोई, जोगाराम सुथार, राणाराम साहू, मकाराम चौधरी, घमडाराम साहू, विरद सिंह चौहान, धनराज मेघवाल, सहित कई साथी मौजूद रहे।