चितलवाना। जालोर सांचोर जिले में युवाओं को नशे की लत का आदी बनाने वाले 10 हजारी ईनाम घोषित कुख्यात ड्रग पेडलर को चितलवाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बदमाश के खिलाफ झाब पुलिसथाने में अवैध विनिर्मित मादक पदार्थ मिफीड्रोन(एमडी) के बेचान को लेकर पूर्व में मामला दर्ज है।
सांचौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर आवडदान रतनू के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना चितलवाना इन्द्राजसिह ने गत साल को एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना झाब में अवैध विनिर्मित मादक पदार्थ मिकी ड्रोन (एमडी) सप्लायर वांछित ईनामी अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र बाबूलाल जाति विश्नोई (कुराडा) उम्र 29 निवासी रोहिल्ला पूर्व पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर राजस्थान पुलिस ने 10 हजार रूपये की ईनाम घोषित किया हुआ है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त दिनेश कुमार से अवैध विनिर्मित मादक पदार्थ मिफी ड्रोन (एमडी) खरीद फरोख्त के सम्बंध में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
बता देते है कि गत साल 12 मार्च को बाबूलाल उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना झाब मय जाब्ता द्वारा दौराने गश्त व नाकाबंदी सरहद झैरोल में झैरोल से बिजरोल खेडा जाने वाली रोड पर स्वीफ्ट कार को रुकवाया जाकर पुलिस जाब्ता को देख कर स्वीफ्ट कार भगाने का कारण पुछा तो स्वीफ्ट कार चालक ने हडबडाते हुए अपना नाम रामगोपाल पुत्र पुरखाराम जाति विश्नोई (जाणी ) उम्र 30 साल निवासी बिजरोल खेडा पुलिस थाना झाब जिला जालौर बताया।
आरोपी ने अपने कब्जे में विनिर्मित मादक पदार्थ मिफी ड्रोन (एमडी ) होना बताया। जिस पर तलाशी ली गई तो उक्त वाहन मे पोलीथीन की थैली सहित कुल वजन 67 ग्राम विनिर्मित मादक पदार्थ मिफीड्रोन (एमडी) होना पाया गया। जिस पर अभियुक्त रामगोपाल द्वारा बिना वैध अनुज्ञापत्र / परमीट के अवैध विनिर्मित मादक पदार्थ मिफीड्रोन (एमडी) अपने कब्जे में रखना जुर्म धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाकर मुकदमा संख्या 22/2023 पुलिस थाना झाब में पंजीबद्ध किया गया। उक्त अवैध विनिर्मित मादक पदार्थ मिफी ड्रोन (एमडी) सप्लायर दिनेश कुमार की तलाश शुरू की गई थी।