रानीवाड़ा। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण में आने आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में जिला कलक्टर निशांत जैन निर्देशन में बेहतरीन कार्य एवं इनोवेशन चल रहे है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार रानीवाड़ा उपखण्ड मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग, जालोर के संयुक्त निदेशक योगेशकुमार की ओर से प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में राज्य सरकार के अतिमहत्वपूर्ण राजस्थान संपर्क पोर्टल पर आमजन की शिकायतों का निस्तारण, परिवादी को राहत के लिए तय समय सीमा में करने के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से महेन्द्रसिह, सूचना सहायक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल, भगवानसिंह विकास अधिकारी पंस0 रानीवाड़ा, गजेन्द्र देवासी, एसीबीईओ रानीवाड़ा, डॉ. महेश सिंदे, कृषि विभाग के सहायक निदेशक मुकेश वर्मा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।