सांचौर 20 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को सांचौर पंचायत समिति में दिव्यांगजन को संबल प्रदान करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी भगवानाराम चौधरी ने बताया कि शिविर के माध्यम से जिले के दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया तथा राज्य सरकार द्वारा 2024-25 की बजट घोषणा के तहत संयुक्त सहायता योजनातंर्गत दिव्यांग जनों को कृत्रिम/सहायक उपकरण यथा – ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, हियरिंग एड आदि प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को आयोजित हुए शिविर में कुल 35 दिव्यांगजनों ने पंजीकरण करवाया।