पुलिस थाना चितलवाना द्वारा वाछिंत अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्विफट कार के पंजीयन वाहन स्वामी यानि मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
बता देते है कि ज्ञानचन्द्र यादव आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला सांचोर के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तार हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इन्द्राजसिह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी चितलवाना मय जाब्ता द्वारा आबकारी अधिनियम पुलिस थाना साचौर में वांछित अभियुक्त रहीश खान पुत्र शेरखान जाति मुसलमान उम्र 47 साल निवासी झेरडीयावास कस्बा सांचौर, पुलिस थाना साचौर जिला सांचोर को गिरफ्तार किया गया।
चूंकि उक्त आरोपी रहीश खान द्वारा स्वयं के नाम पंजीयन वाहन स्विफट कार में अवैध शराब भरकर परिवहन करने पर उक्त आरोपी रहीश खान से प्रकरण में अवैध शराब खरीद फरोख्त, परिवहन के सम्बध में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
बता देते है कि इसी साल 7 जनवरी को सरहद गरडाली भारतमाला पुलिया के पास अज्ञात मुलजिम द्वारा स्विफट कार में बिना परमिट व लाईसेन्स के अलग-अलग ब्राण्ड की राजस्थान निर्मित्त अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 46 कार्टून भरकर कब्जे में रखकर परिवहन करना पाया जाने से जुर्म धारा 19/54, 54ए राजस्थान आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सांचौर में प्रकरण संख्या 08/2024 पंजीबद्ध किया गया। वक्त घटना मौके से आरोपी फरार हो गया था।