रानीवाड़ा शहर के गोगा चौक पर एक शाम गोगाजी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन कलाकार रमेशभाई प्रजापत, नारायणभाई चौधरी सहित कई कलाकारों ने देर रात्रि तक भजनों की सरिता का प्रवाह किया।
बता देते है कि शहर की सरकारी हाई स्कूल के पास स्थित खेडा गोगाजी का मंदिर अति प्राचीन होने के साथ रानीवाड़ा क्षेत्र के 36 कौम का पूजनीय स्थान है। गोगा चौक के आस पास ब्रह्मपुरी में रहने वाले मौहल्लेवासियों की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रतापजी श्रीमाली, गुमानसिंह राव, चंदुलाल श्रीमाली, भाणाराम बोहरा, भरत त्रिवेदी, लेहरचंद सोनी, भरत सोनी, महेन्द्र श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली, महेन्द्र माली, सतीश कुमावत, जितेन्द्र जोशी, प्रवीण जोशी, उत्तमसिंह राव, इन्द्रभाण श्रीमाली, प्रवीण श्रीमाली, गणपत पुरोहित, छैलसिंह सोलंकी, जब्बरसिंह सोलंकी, वचनाराम प्रजापत, पोपट बोहरा, महेश बोहरा, बाबुसिंह, मसराराम प्रजापत, पाताराम प्रजापत, परमेश्वर श्रीमाली, परबतसिंह, शांतिभाई, आसूसिंह सहित कई जने मौजूद रहे।