रानीवाड़ा। पुलिस थाना परिसर में रविवार देर शाम को सीएलजी सदस्यों की बैठक थानाधिकारी दीपसिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने और कौमी एकता की मिसाल बनाने पर जोर दिया।
बैठक में सभी समाजों से सीएलजी के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में आज सोमवार को ईद मिलादुन्नबी और आगामी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मिल जुलकर मनाने के लिए कहा। वहीं, लोगों से भी कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
थानाधिकारी ने सोमवार को मनाए जाने वाले पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी पर्व और अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन सहित आगामी अन्य त्यौहार को लेकर सदस्यों से चर्चा की। आगामी त्यौहारों पर शांति, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए सामाजिक सौहार्द और समरसता के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
इसके साथ ही जुलूस व शोभायात्रा के दौरान शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रिड़मलसिंह डाभी, व्यापार संघ अध्यक्ष छैलसिंह सोलंकी, जवानसिंह डाभी, शेरसिंह, उत्तमसिंह, छोटूसिंह जाखड़ी, कांतिलाल माहेश्वरी, गणपतलाल पुरोहित, नरेश जोशी, नन्दकिशोर जीनगर, सुखदेवसिंह देवड़ा, बलवन्तसिंह, मोतीराम चौधरी, पूर्व सरपंच नागजीराम मेघवाल, मसराराम प्रजापत, पूर्व सरपंच कांतिलाल पुरोहित, दिनेश गर्ग, वीसाराम जीनगर, भंवरलाल सारस्वत, प्रकाश सैन सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।