रानीवाड़ा। एसपी हरीशंकर के निर्देशानुसार लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सुरेश मेहरानिया अति. पुलिस अधीक्षक सांचोर, पदमदान वृताधिकारी वृत रानीवाडा के सुपरविजन में दीपसिह चौहान निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना रानीवाडा के नेतृत्व में गठित टीम ने उप निरीक्षक राजुसिह मय जाब्ता वाडा गांव में कार्रवाई की है।
सब इंस्पेक्टर राजूसिंह खींची ने बताया कि वाडा गांव में दरगाराम पुत्र सोनाजी जाति सुथार, के घर पर बने ढालिये में पांच व्यक्तियों द्वारा रूपये दांव पर लगाकर जुए का तीन पत्ती खेल खेलते पाये जाने पर पांचों जुआरियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व दांव पर लगाये गये 25380 रूपये जब्त किए।
आरोपियों के विरूद्ध जुर्म धारा 3/4 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम 1948 के तहत कार्रवाई कर दरगाराम पुत्र सोनाजी उम्र 85साल जाति सुथार निवासी वाडा, दिनेश पुत्र सोना जी जाति सुथार उम्र 62साल निवासी वाडा, मुलाराम पुत्र जेसाराम जाति पुरोहित उम्र 27साल निवासी फतापुरा, दिलीप कुमार पुत्र नेथीराम उम्र 35साल जाति सुथार निवासी वाडा और भीखाराम पुत्र जवाजी उम्र 37 साल निवासी रूदवो की डुंगरी पीएस रानीवाडा जिला सांचौर इन सभी को गिरफ्तार किया।
इस सफल कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर राजुसिंह खींची, प्रेमसिंह हैडकानि, रामाकिशन कानि, किशोर कुमार, पुनमाराम कानि, नरपत कुमार, प्रवीण कुमार, मसराराम कानि सहित पुलिस थाना रानीवाडा का स्टॉफ का सहयोग रहा।