धामसीन| श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर आशापुरा माताजी मंदिर धामसीन में सम्पन्न हुआ। शिविर प्रमुख राजेंद्र सिंह भंवराणी ने विदाई उद्बोधन/ में कहा कि हमने यहां चार दिन साथ रहकर सामुहिक संस्कारमयी कर्मप्रणाली का अभ्यास किया। जो यहां अभ्यास करवाया गया वो हमारे जीवन मे आए और हम को सदैव जागृत रहना है।
इस संसार में पुरा विषमय वातावरण हैं, उससे अपने आप को बचाना है। जब भी ऊर्जा की कमी महसूस हो तो फिर से ऐसे मेले लगेगे, फिर से आना, संघप्रमुख जी की तरफ पुनः आपका स्वागत है। इन चार दिनों मे बालकों द्वारा पूर्ण मनोयोग से प्रत्येक गतिविधि में भाग लिया। उसके अनुरूप अपने आप को ढालने का प्रयास किया गया। खुद के अंदर जिस बीज का अंकुरण हुआ, उसे सदैव सींचते रहे, उसे नष्ट न होने देवे।
इस अवसर पर ईश्वरसिंह सरण का खेडा, हीरसिंह जाडी, रेवन्तसिंह जाखडी, गणपतसिंह पुर, गणपतसिंह रतनपुर, हनुवन्तसिंह सुरावा, पृथ्वीसिंह वडवज, विक्रमसिंह धानसा, प्रवीणसिंह सुरावा, गजेंद्र सिंह, शम्भुसिंह, कल्याण सिंह, जितेंद्र सिंह, चिरागसिंह, गोरधनसिंह धामसीन, भरतसिंह सेवाडा, गजेंद्र सिंह जाविया, देरावर सिंह उचमत, गोविंद सिंह भाटवास, दिलीपसिंह गोला, रूपेन्द्र सिंह पांचला आदि मौजूद रहे।