रानीवाड़ा उपखंड के सेवाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित श्री पातालेश्वर गोशाला में शनिवार को आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला कलक्टर शक्तिसिंह राठौड़ ने शिरकत कर 300 वृक्ष लगाएं। इस मौके पर उपखंड अधिकारी रमेश देव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमानाराम ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
श्री पातालेश्वर गोशाला के अध्यक्ष प्रभुसिंह उमट ने बताया कि गोशाला में अमरापुरा निवासी भामाशाह गजेन्द्रकुमार, रमेशकुमार पुत्र मंजीराम चौधरी ने करीबन 5 लाख की लागत से वृक्ष, सुरक्षा जाली और वृक्षों की सिंचाई के लिए ड्रीप सिस्टम उपलब्ध करवाया है। जिला कलक्टर राठौड़ ने भामाशाह अमरापुरा गांव के चौधरी परिवार का साफा पहनाकर और गोमाता की तस्वीर भैंट कर अभिनंदन किया है। उन्होंने ऐसे पुनित कार्य में अन्य भामाशाहों को भी आगे आने की अपील की। वहीं, जिला कलक्टर राठौड़ ने गोशाला का अवलोकन कर अध्यक्ष प्रभुसिंह उमट से गोशाला संबंधित और व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की।
उमट ने बताया कि ग्रामीणों आर गोभक्तों के सहयोग से प्रतिदिन करीबन 9 सौ गोवंश की सेवा की जा रही है। साथ ही, गोभक्त और दानदाता हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहे है। गत साल 80 लाख की लागत से भूमि को खरीद कर पामालेश्वर गोशाला ट्रस्ट का प्रदान की।
इस मौके पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मानवेन्द्र बिश्नोई, भामाशाह रमेश चौधरी, सरपंच अमरसिंह बिश्नोई, पूर्व सरपंच हिम्मतसिंह सोलंकी, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष हेमाराम, ग्राम विकास अधिकारी रामप्रसाद मीणा, पटवारी बाबूलाल बिश्नोई, पशु चिकित्सक महेश यादव सहित कई जने मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन मोती सिंह सोलंकी ने किया।