डेविड लालरिनसांगा, भा.पु.से. महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल राजस्थान सीमान्त द्वारा 23 जून 2022 को 01 दिवसीय दौरे के दौरान जैसलमेर (उत्तर) एवं बीकानेर सेक्टर से लगी सीमा चौकियों का दौरा कर सुरक्षा सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लिया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।
सर्वप्रथम लालरिनसांगा सेक्टर मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर) पहुॅचें और असीम व्यास, उप महानिरीक्षक, जैसलमेर (उत्तर) वं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकत कर बीकानेर सेक्टर से लगी भारत-पाक अर्न्तराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा एवं ऑपरेशनल सम्बन्धी जानकारी ली तथा बेहतर सीमा प्रबन्धन के लिए चर्चा की।
इसके उपरान्त उन्होने एड्म बेस तनोट में जवानों को सबोंधित किया एवं उनका हौसला अफजाई किया और तनोट माता मन्दिर परिसर में विजय स्तंभ पर शहीदों को श्र˜ाजंलि अर्पित की। इसके उपरान्त महानिरीक्षक ने सीमा चौकी सांचू, बीकानेर का दौरा कर सीमा चौकी सांचू के पर्यटन विकास के कार्यो की समीक्षा की ।
इसके उपरान्त लालरिनसांगा क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर पहुॅच कर पुष्पेन्द्रसिंह राठौड, उप महानिरीक्षक, सेक्टर बीकानेर एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात की और उप महानिरीक्षक से बीकानेर सेक्टर से लगी अर्न्तराष्ट्रीय सीमा के बेहतर सीमा प्रबन्धन विषय पर जानकारी ली। इस दौरे के दौरान अर्जुनसिंह राठौड, उप महानिरीक्षक संक्रिया, बलजीत सिंह चहल, उप कमाडेंट (सामान्य) मुख्यालय राजस्थान फ्रंटियर साथ रहे।