सांचोर के लाल ने 10वीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणामों में जालोरी गुलाल कर दिया है। पिछड़ी कौम रेबारी समाज से वास्ता रखने वाले वचनाराम पुत्र भगवानाराम गांगल निवासी सांचोर ने इस साल के बोर्ड में 98.67 प्रतिशत अंक हासिल कर एक ऐतिहासिक जगह बनाई है।
आज बुधवार को जिला कलक्टर निशांत जैन एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने खास संदेश भेजकर वचनाराम को जालोर बुलाया। साथ ही, अन्य टाॅप 10 में मुकाम हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को प्रमाणपत्र देकर, नकद राशि प्रदानकर एवं मुंह मीठा कर उज्जवल भविष्य की बधाई के साथ आशीर्वाद किया।
जालोर जिले के प्रथम स्थान के दोनों अधिकारियों ने बताया कि जालोर सहित राज्य की अति पिछड़ा में शुमार रेबारी देवासी रायका समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि अक्स्र देखा गया है कि भारत में प्रतिभाए गांवों में बसती है। अब जरूरत है जौहरियों की जो इन्हे तरासकर हीरा बना सके।
अखिल भारतीय रबारी रायका समाज सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमराज देसाई ने भी वचनाराम गांगल सहित उनके पूरे परिवार को इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने पत्रिका को बताया कि समाज में छुपी हुई प्रतिभाएं यत्र तत्र खूब है। बस, एक प्लेटफार्म की जरूरत रहती है। हमने कोटा में समाज का हाॅस्टल बनाया है। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को समाज संबल प्रदान कर प्रतिभाओं में निखार लाएगा।