धानेरा के शेरगढ़ गांव में युवक के केस जीतने के बाद भी ससुराल वालों ने पत्नी को नहीं भेजा। ससुराल वालों द्वारा युवक के घर पर हमला करने वाले चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
धानेरा तालुका के शेरगढ़ गांव के पहाड़जी अजूजी कोली की शादी राजस्थान के रानीवाड़ा तालुका के जाखडी गांव में पोपटजी मोहनजी कोली की बेटी गीताबेन से हुई थी। शादी के छह महीने बाद लोगों के बहकावे में आकर गीताबेन अपने पहर जाखडी चली गईं। पहाड़जी ने इस संबंध में डीसा अदालत में मामला दायर किया था क्योंकि उनके माता-पिता ने बार-बार मिलने के बावजूद उन्हें नहीं भेजा था। फैसला आने के बाद पहाड़जी अपनी पत्नी को लेने जाखडी गए थे क्योंकि उन्होंने दावा जीत लिया था। उसके बाद भी उसकी पत्नी गीताबेन को ससुराल वालों ने नहीं भेजा, 11 मई को ससुराल वाले शेरगढ़ गांव में पहाड़जी के घर आए और कहा कि मना भी कर दिया तो लेने क्यों आते हो? पहाड़ जी पर उन्होंने हमला भी किया। भाई अर्जनभाई ने पीठ में डंडे से मारने की धमकी दी।
पेगिया निवासी मसराजी चमनजी ठाकोर, वाघाजी मगंजी ठाकोर, कमलेशजी वाघाजी ठाकोर, जबराजी वाघाजी ठाकोर धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद पहाड़जी ने अपने भाई अर्जन का अस्पताल में इलाज करवाया और धानेरा पुलिस स्टेशन में चार जनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।