रानीवाड़ा से बड़गांव रोड पर 4 से 10 मई तक भारतमाता संस्कार सेवा ट्रस्ट की ओर से सप्तऋषि गुरुकुल और निर्वाण योग आश्रम के शिलान्यास समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ, 108 कुंडिय भारत माता व सियाराम आराधना महायज्ञ, कन्या संस्कार शिविर, और अक्षय तृतीया महोत्सव का आयोजन रखा गया है।
भारत माता संस्कार सेवा ट्रस्ट के समस्त गुरु भक्त मंडल की ओर से ऋषि ज्ञानआत्मानंद महाराज ने बताया कि चार मई को कलश यात्रा और देवस्थापना, 5 मई को देव आह्यान, कलश स्थापना, अखंड ज्योत मंगल आरती होगी। वहीं इसी दिन कन्या संस्कार शिविर का सुबह व शाम को दोनों समय में आयोजन किया जाएगा। 8 मई को देव पूजन व यज्ञ अनुष्ठान और ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
महाराज ने बताया कि 10 मई को देव पूजन, यज्ञ अनुष्ठान, शिला पूजन, भूमि पूजन, शिलान्यास, व संत समागम, धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। 4 से 10 मई तक रोजाना आयोजित होने वाले इस महोत्सव में भोजन प्रसादी ब्रह्मयज्ञ का रोजाना आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सर्वाधिक सहयोग माली समाज की ओर से प्रदान किया जा रहा है।