मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला sidhu-moosewala हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बरार Goldy Brar की कल अमेरिका में मौत हो गई है। एक विदेशी न्यूज़ चैनल ने दावा किया है कि अमेरिका के फेयर माउंट और अल्ट एवेन्यू में कल मंगलवार 30 अप्रैल शाम को 5.15 बजे गोल्डी बरार को गोलियों से भून दिया गया।
गोल्डी बरार अपने एक साथी के साथ घर के बाहर सड़क पर खड़ा था। इसी दरमियान कुछ लोग आए, जिनके हाथ में हथियार थे और उन्होंने दनादन गोलियों की बौछार कर उन्हें ढेर कर दिया। एक ओर अमेरिकी चैनल के अनुसार अमेरिकी पुलिस अधिकारी लेस्ली विलियम्स ने बताया कि घायल दोनों व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
जिसमें से एक की मौत हो चुकी है और उसका नाम गोल्डी बरार कहा जा रहा है। बरार के विरोधी गैंगस्टर अशद डल्ला और लखबीर ने बरार की हत्या की जिम्मेदारी ली। दोनों ने दावा किया है कि गोल्डी पर उन्होंने रंजिश और दुश्मनी के चलते गोलियां चलाई है।
फिलहाल लॉरेंस या अन्य किसी भी गैंगस्टर की इस पर कोई प्रतिक्रिया या कमेंट नहीं आया है। गोल्डी का जन्म पंजाब के मुक्तसर साहिब में 1994 में हुआ था। उसका घर का नाम सतविंदर सिंह था। उनके पिता पुलिस में सभी इंस्पेक्टर रहे। उनके भाई की हत्या के बाद उन्होंने अपनी रास्ता बदल कर अपराध की दूनिया में प्रवेश किया और गैंगस्टर बन गया।