प्रभाकर सेवा संस्थान की पहल बालिकाओं ने पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक, मतदान जागरूकता पोस्टर बनाकर बेटियां बोली म्हारो केणो, वोट देणो
रानीवाड़ा। लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने में स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आकर अपनी भुमिकाएं निभा रही हैं। बुधवार को प्रभाकर सेवा संस्थान रानीवाड़ा द्वारा हैप्पी पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाड़ा में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय की छात्राओं ने पोस्टर बनाकर लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। मतदान करना हम सबका फर्ज है, आपका वोट आपकी ताकत, सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, युवा हो तुम देश की शान जागो उठो करो मतदान, बनों देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता,सहित विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रहलाद पुरोहित ने छात्र छात्राओं को अपने माता-पिता सहित आस पड़ोस में बताकर मतदान के लिए आम लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। प्रभाकर सेवा संस्थान के सचिव समाजसेवी अमृत पुरोहित ने बताया कि जिस प्रकार हम विभिन्न त्योहारों को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं ठीक उसी प्रकार हमें मतदान दिवस को भी त्यौहार के रूप में मनाने का काम करना चाहिए। हम अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को सुरक्षित और अच्छा बनाएं।
पुरोहित ने कहा कि बालिकाएं अपने परिवार एवं आस-पड़ोस में मतदान के लिए लोगों को जागरूक करें तथा मतदान एवं मत का महत्व समझाएं। उन्होंने कहा कि एनजीओ द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
पुरोहित ने मतदाताओं से भी अपील की है कि मतदान करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए लोकसभा चुनावों में अपने बुथों पर जाकर मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं। इस अवसर पर हैप्पी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रहलाद पुरोहित, उमराव राठौड़, प्रेम चारण, कमलेश पुरोहित, उदाराम चौधरी, खुशवीर सिंह चंपावत, मंगलाराम चैन, रमेश गोदारा, जितेन्द्र चौधरी, विनोद चौधरी सहित प्रभाकर सेवा संस्थान के वालिंटियर व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।