बालिकाओं ने परिंडे लगाकर दिया पंछी बचाओ परिंडा लगाओ का संदेश
रानीवाड़ा:- गर्मी के मौसम की शुरुआत हो गई है और आने वाले दिनों में भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पीने का पर्याप्त मात्रा में शीतल पेयजल उपलब्ध हो इसलिए प्रभाकर सेवा संस्थान रानीवाड़ा के द्वारा सोमवार को हैप्पी पब्लिक स्कूल रानीवाड़ा में पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर पंछी बचाओ परिंडा लगाओ,सेल्फी विद परिंडा अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर बालिकाओं को निःशुल्क परिंडे वितरित कर उन्हें अपने घर पर परिंडे लगाकर उनमें नियमित रूप से पानी डालने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रहलाद पुरोहित ने छात्र -छात्राओं को बेजुबान पक्षियों हेतु अपने घर पर परिंडा लगाकर गर्मियों के मौसम में पानी उपलब्ध करवा कर पक्षियों की सेवा हेतु प्रेरित किया।
प्रभाकर सेवा संस्थान के सचिव समाजसेवी अमृत पुरोहित ने बताया कि इस अभियान को एक माह तक चलाया जाएगा। इसके तहत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर मंदिर परिसरों में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों परिसर सहित गौशालाओं आदि में परिंडे लगाने का कार्य किया जाएगा।
पुरोहित ने बताया कि परिंडे लगाने के साथ हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनमें नियमित रूप से पानी भरा जाए इसके लिए जहां-जहां परिंडे लगाएंगे वहां के लोगों को नियमित रूप से पानी भरने के लिए भी जागरूक करेंगे। पुरोहित ने कहा कि गर्मी के मौसम में अक्सर पक्षी शहर के आसमान में दिनभर चक्कर लगाते रहते हैं। यदि उन्हें कहीं झील, तालाब या कोई अन्य जलस्त्रोत मिल जाए तो ठीक नहीं तो उन्हें थोड़े से पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसलिए पक्षियों को गर्मी के मौसम में पर्याप्त मात्रा में शीतल पेयजल उपलब्ध हो इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा कि पक्षियों का जीवन हमारे लिए अति आवश्यक है। साथ ही परिंदों के संरक्षण, भीषण गर्मी में पेयजल, दाना-पानी की व्यवस्था करना हम सभी का कर्तव्य है। परिंदे पर्यावरण में सहयोग करते हैं। परिंदो द्वारा बीजारोपण किया जाता रहा है क्योकि यही परिंदे बीज खाते समय नयी जगहों पर गिराते रहते है। जिससे एक नए पेड़ का उदय होता है।
उन्होंने कहा कि मूक प्राणियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य है। पुरोहित ने आमजन के साथ युवाओं से पंछी बचाओ परिंडा लगाओ, सेल्फी विद परिंडा अभियान से अधिक से अधिक मात्रा में जुड़ने की अपील की है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि परिंडा लगाकर सोशल मीडिया पर अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करें।
पुरोहित ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर या आसपास एक परिंडा अवश्य लगाना चाहिए एवं उसमें नियमित रूप से पानी डालना चाहिए। इस अवसर पर हैप्पी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रहलाद पुरोहित, उमराव राठौड़, प्रेम चारण, कमलेश पुरोहित, उदाराम चौधरी, खुशवीर सिंह चंपावत, मंगलाराम चैन, रमेश गोदारा, जितेन्द्र चौधरी, विनोद चौधरी सहित प्रभाकर सेवा संस्थान के वालिंटियर व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।