रानीवाड़ा के निकट मालवाड़ा कस्बे में आज पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में फ्लैग मार्च निकाला गया। देश में सात चरणों में मतदान होंगे। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी, फ्लैग मार्च में पुलिस और बीएसएफ के अधिकारीयों ने आमजन को संदेश दिया की लोकतंत्र के इस महापर्व पर वोटर बिना किसी डर व भय के निष्पक्ष होकर वोट करें, हमारी लोगों से अपील है कि इस पर्व सभी लोग भागीदार बने।
पुलिस अलर्ट मोड पर
दरअसल, लोकसभा चुनावों की शनिवार को चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा की गई। देश में सात चरणों में मतदान होंगे। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी। जिला प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। फ्लेग मार्च में रानीवाड़ा डीएसपी पदमदान चारण, रानीवाड़ा थानाधिकारी देवीदान चारण समेत स्थानीय पुलिस थाने के पुलिस स्टाफ ने भाग लेकर भय मुक्त होकर लोकतंत्र के पर्व में भागीदार बनने की अपील की।