रानीवाडा | राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर की ओर से संचालित स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल, डोडवाडिया ब्लॉक रानीवाड़ा (सांचौर) में सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में बालिकाओं की रिक्त सीटों के विरूद्ध राजस्थान सरकार द्वारा जारी संदर्भित प्रवेश नीति के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया पुन: प्रारम्भ की गई है।
प्रधानाचार्य रमेश कुमार पंचाल ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश हेतु बालक बालिकाओं की प्रथम सूची जारी कर दी गई है। प्रवेश हेतु कक्षा 6 में बालिकाओं की कुल 17 सीटें रिक्त रह गई हैं। बालिकाओं की रिक्त सीटों के लिए पुन: आवेदन पत्र 21 मार्च 2024 से 27 मार्च 2024 आमंत्रित किए जाते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र 27 मार्च 2024 तक कार्यालय समय में जमा करवाए जा सकेंगे।
प्रवेश संबंधित कार्य व विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय के प्रवेश प्रभारी बगदाराम सोलंकी व राजुराम सुथार से सम्पर्क करेगे। 27 मार्च के पश्चात कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जाएगा। साथ ही आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने होगे। कक्षा 6 में बालिकाओं की रिक्त सीटों के लिए 28 मार्च को चयनित आवेदको की सूची का निर्धारण किया जाएगा। 29 मार्च को चयनित आवेदको की सूची जारी कर दी जाएगी। 30 व 31 मार्च तक चयनित आवेदको से प्रवेश फार्म जमा करवाए जाएंगे।
जिन विद्यार्थियो का प्रथम सूची में चयन हो गया है वे निर्धारित दस्तावेजों के साथ स्थाई फॉर्म भरकर दिनांक 28 मार्च तक जमा करवा दे। निर्धारित तिथि तक स्थाई फॉर्म जमा नहीं करवाने पर उनका प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाएगा और उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची में से चयनित विद्यार्थियो का चयन किया जाएगा।01 अप्रैल 2024 से नए सत्र की कक्षाओं का विधिवत संचालन शुरू होगा। बता दें कि मॉडल स्कूल रानीवाड़ा सांचोर जिले का एकमात्र सरकारी सीबीएसई बोर्ड द्वारा संबंद्धता प्राप्त विद्यालय है।