सांचौर 14 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत गुरुवार को जिला मुख्यालय पर आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत युवा मतदाता जागरूकता हेतु मैराथन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर से जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तत्पश्चात मैराथन दरबार चौक, विवेकानंद सर्किल एवं शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य स्थान पंचायत समिति परिसर तक पहुंची।
मैराथन में शामिल स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं, आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं, विभिन्न विभागों के राजकीय कार्मिकों ने होर्डिंग एवं स्लोगन के माध्यम से आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में युवा वोटर्स को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त ललित सिंह राठौड़, एसीईओ (अतिरिक्त प्रभार) हनुमान राम, तहसीलदार रायमल चौधरी, बीसीएमओ डॉ ओमप्रकाश सुथार, नायब तहसीलदार वीरमाराम राणा, सीबीईओ पूनमचंद बिश्नोई, सहायक विकास अधिकारी मानसिंगाराम सोलंकी सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
रानीवाड़ा एवं बागोड़ा उपखंड पर हुआ मैराथन का आयोजन
आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत रानीवाड़ा एवं बागोड़ा उपखंड में युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु मैराथन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अधिकारी कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।