सांचौर 13 मार्च। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को डीओआईटी परिसर में चिकित्सा, विद्युत एवं नर्मदा नहर परियोजना की योजनाओं एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के समस्त राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों में आमजन के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को सशक्त एवं सुदृढ़ बनाएं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से जिले के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करें एवं निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली अनियमिताओं का नियमित रूप से फीडबैक प्राप्त करें। जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से पीएम सूर्यघर योजना, कृषि कनेक्शन योजना, अमेनस्टी स्कीम तथा क्षेत्र में फीडर सप्लाई, कृषि एवं कमर्शियल कनेक्शनों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि क्षेत्र में अवैध बिजली कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ विजिलेंस टीम सख्त कार्यवाही करें।
जिला कलेक्टर ने नर्मदा नहर परियोजना के अंतर्गत माइनर, वितरिकाओं के रखरखाव कार्यों, क्षेत्र में जल वितरण आदि के बारे में जानकारी लेकर परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की बात कही।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, एसीईओ हनुमानाराम, जिला सीएमएचओ डॉ बाबूलाल बिश्नोई अधीक्षण अभियंता (अतिरिक्त प्रभार) डिस्कॉम तारिक सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।