रानीवाड़ा विधानसभा से चार बार विधायक रहे स्वर्गीय रतनाराम चौधरी की चरण पादुका की स्थापना, मंदिर प्रतिष्ठा और उनके पुत्र स्वर्गीय वगताराम चौधरी की आरती का कार्यक्रम गांग गांव में 10 से 12 मार्च के बीच तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम में कई संत महात्मा सहित कई सियासी सख्सियत भाग लेंगें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
स्वर्गीय चौधरी के पुत्र मकनाराम चौधरी और पौत्र एडवोकेट राधेश्याम बागडा ने बताया कि उनका परिवार सदियों से कबीर पंथ द्वारा दीक्षित होने के कारण अब सदगुरू देव त्रिकमदास साहब और शहीद धर्माराम चौधरी की कृपा से गांग दहीपुर सड़क मार्ग पर पूर्व विधायक स्वर्गीय रतनाराम चौधरी के मंदिर, चरण पादूका और आरती सहित स्वर्गीय वगताराम की आरती का प्रोग्राम 10 मार्च रविवार शाम 5 बजे भव्य आरती, 11 मार्च को 12.30 बजे चरण पादूका स्थापना और रात्रि 8 बजे भजना संध्या और 12 मार्च को महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भजन की प्रस्तुति शिकारपुरा धाम के संत कानाराम महाराज देंगे। इस मौके पर राजेश्वरधाम शिकारपुरा के गादिपति संत दयाराम महाराज, तख्तगढ़धाम के पीठाधीश्वर आचार्य निर्भयदास साहेब सहित आस पास के मठों के महंत सहित भाजपा कांग्रेस पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री भाग लेंगे।