रानीवाड़ा में 50 साल से चल रही जालोर सिरोही जिला दुग्ध उत्पादक संघ यानि जसमूल डेयरी में प्रशासनिक उठापटक का दौर जारी है। सरकार बदलने के बाद रानीवाड़ा डेयरी में प्रबंध संचालक प्रकाश श्रीवास्तव की जगह प्रतापसिंह राणावत को लगाया गया था, अब मामला कोर्ट में जाने के बाद 15 दिनों के बाद आज बुधवार को डेयरी में एक बार फिर से श्रीवास्तव ने चार्ज ग्रहण किया है।
बता देते है कि राजस्थान की पुरानी डेयरियों में शुमार रानीवाड़ा डेयरी में 20 फरवरी को आरसीडीएफ ने तबादला सूची जारी कर एमडी प्रकाश श्रीवास्तव को बाड़मेर भेजा और रानीड़ा डेयरी में कार्यरत जूनियर अधिकारी प्रतापसिंह राणावत को एमडी के पद पर आदेश जारी किए थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद राणावत ने डेयरी की कार्यप्रणाली बदलने के लिए कई आदेश जारी किए।
बाद में, इसी डेयरी में कार्यरत डूंगराराम जीनगर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर प्रतापसिंह को उनसे 5 साल कम अनुभव होने के बावजूद प्रबंध संचालक के पद पर लगाने के आरसीडीएफ के आदेश को चुनौती दी। जिस पर हाईकोर्ट ने 5 मार्च को दोनों पक्षों को सुनकर 20 फरवरी की स्थिति को यथावत रखकर अगली सुनवाई 27 मार्च को रखने के आदेश दिए।
आज बुधवार को हाईकोर्ट के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रतापसिंह ने आरसीडीएफ को पत्र लिखकर जवाब मांगा। आरसीडीएफ ने 6 मार्च को लिखित आदेशों के तहत प्रकाश श्रीवास्तव को रानीवाड़ा डेयरी का एमडी और बाडमेर डेयरी का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया। इस तरह आज रानीवाड़ा डेयरी में नए एमडी ने प्रभार ग्रहण कर लिया है। बता देते है कि प्रतापसिंह राणावत के 4 माह की सर्विस ही बाकि है।