सांचौर। जालोर डिस्ट्रिक्ट जूडो एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक इंदिरा कॉलेज डूंगरी में ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जूडो एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष खेताराम विश्नोई ने कहा कि जूडो एसोसिएशन के गठन कर जो मुझे जिम्मेदारी दी है। उस पर खरा उतरकर जालोर जिले के खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण देकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जालोर की पहचान कराएंगे।
उन्होंने कहा कि जूडो एसोसिएशन के लिए हरसंभव प्रयास करते हुए जल्द ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जालोर के डूंगरी पंचायत में करवाई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला ने कहा कि जूडो खेल की शुरुआत जापान से हुई। भारत में 1964 में भारतीय जूडो संघ की स्थापना हुई। 1966 में पहली बार रास्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 1986 में पहली बार एशिया गेम्स में ब्राउन्स मैडल जीता था।
उन्होंने कहा कि जूडो खेल एक लोकप्रिय खेल है। ओलंपिक संघ के सयुक्त सचिव भागीरथ गर्ग ने बताया कि जालोर डिस्ट्रिक्ट जूडो की साधारण सभा में जूडो संघ के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए। जिसकी घोषणा चुनाव अधिकारी प्रभुदान राव ने की। जिसमें सरंक्षक पद पर लालसिंह सांखला, अध्यक्ष पद पर खेताराम विश्नोई, वरिष्ट उपाध्यक्ष मिश्रीमल सुथार, उपाध्यक्ष पद पर नरपत आर्य,भजनलाल विश्नोई, अचलाराम जांणी, जोगाराम मीणा व अरमान खान, सचिव पद पर ओमप्रकाश आर्य को मनोनीत किया गया।
राव ने बताया कि सयुक्त सचिव पद पर मुनिराज सिंह, अर्जूनसिंह सिंधल, शैलेष लोधी, रघुवीर सिंह, जीतेन्द्र सिंह सांखला, कोषाध्यक्ष पद पर भागीरथ गर्ग, राहुल परमार, अनिल जाट, गणपत भाटी, हितेश सोलंकी, हरीश परमार, शैलेन्द्र सिंह कार्यकारिणी के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किया गया। मंच संचालन तिलोकचंद साई ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य भानाराम जांणी, जयकिशन मांजू सूराचंद, हनुमानाराम बांगङवा, रमेश जाखड़, प्रभुराम आंसू, पुरुषोत्तम परिहार, जयराम चौधरी, मुकनाराम, तुलसाराम, देदाराम खारी, पोकराराम, सूबेदार केहराराम विश्नोई, गोरधनराम चौधरी, हनूमानसिहं भादू, सोहनलाल, पुरखाराम, गणपतलाल व मंगलाराम सहित खेलप्रेमी मौजूद थे।