माली समाज का 19वां जिलास्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह सम्पन्न, 289 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
भीनमाल। संत श्री लिखमीदास सेवा संस्थान (भीरू ग्रुप )के तत्वाधान में माली समाज का 19वां जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को स्थानीय क्षेमंकरी माताजी मंदिर की तलहटी स्थित माली समाज धर्मशाला प्रांगण में ऋषि ज्ञान आत्मानंद महाराज की सानिध्यता, धौलपुर पुलिस उप अधीक्षक सुरेशकुमार सांखला, भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण, समाजसेवी रघु भाई देवड़ा सिरोही, आरएएस मनीष परमार पोसालिया, भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी, पुलिस निरीक्षक अशोककुमार कच्छवाह, डॉ मदन परमार, अध्यापिका संतोष माली, दिशा माली सिरोही, कनिष्ठ अभियंता जयंतीलाल परिहार सांचौर, मुकेश सोलंकी जालोर व गोविंद सोलंकी की मौजूदगी में हुआ। जिसमें ३९० प्रतिभाओं, भामाशाह व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों के अध्यक्षों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर धौलपुर डीवाईएसपी सुरेशकुमार सांखला ने कहा कि समाज शिक्षा की महती आवश्यकता है, शिक्षा के बिना समाज और परिवार का उत्थान संभव नहीं है। उन्होंने कहां कि शैक्षिक जीवन में कठोर परिश्रम से जीवन में सफलता मिलती है इसलिए होनहार विद्यार्थियों को हिम्मत से उच्च शिक्षा प्राप्त करनी होगी। भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने कहा कि सबसे आसान काम शिक्षा है। लग्न मेहनत उकरके शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। शिक्षा के साथ साथ हमे अपने बच्चो को संस्कारवान बनाना है।
समाजसेवी रघु भाई देवड़ा सिरोही ने कहा कि जीवन में केरियर जरूरी है, इसके लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है। विशेषज्ञों एवं मार्गदर्शकों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में जाने हेतु विद्यार्थी जीवन में किए जाने वाले प्रयासों और मंजिल तक पहुंचने के रास्तों के बारे में जानकारी दी। आरएएस मनीष परमार ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की शिक्षा की गुणवता पर ध्यान देना होगा, ताकि समाज शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में अपना परचम फहरा सके। डॉ मदन परमार ने कहा कि शिक्षा के बिना दुनिया में कोई आगे नहीं बढ़ सका है। अतः हमें अपने बच्चों को वर्तमान की आवश्यकता के अनुरूप शिक्षित करना होगा।
अध्यापिका संतोष माली ने कहा कि अगर माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देंगे तो शिक्षक भी पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य करेंगे। कार्यक्रम का संचालन मीठालाल जांगिड़ व पारसमल सांखला ने किया। इस अवसर पर सीएल गहलोत, सचिव भंवरलाल सोलंकी, कोषाध्यक्ष पारसमल सांखला, लालाराम परमार, रमेशकुमार सुंदेशा, मेघराज परमार, दीपाराम सांखला, भारताराम सुन्देशा, प्रभुराम सांखला, युवा संस्थान अध्यक्ष मुकेश सुंदेशा, पूर्व अध्यक्ष किशोर सांखला, भंवरलाल सोलंकी, सुरेश परमार, छगाराम सांखला, बाबूलाल परमार, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, चुन्नीलाल सांखला, सुरेश कुमार सोलंकी, अमराराम माली सांचौर व हीराभाई सुंदेशा सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद थे।