रानीवाड़ा। उपखंड मुख्यालय से डाडोकी सहित सिलासन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाने के लिए बीच रास्ते में बरसाती पानी के जमाव होने से रास्ता बंद है। लिहाजा, ग्रामीणों को आधा दर्जन गांवों तक पहुुंचने के लिए लंबी डगर तय करनी पड़ रही है।
ग्रामीण वचनाराम देवासी ने बताया कि सांईजी वेरी से डाडोकी रास्ते में कई जगहों पर बरसाती पानी के जमाव होने से वाहन फंसने लगते है। जिससे वाहनमालिकों सहित ग्रामीणों को मंजिल तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पडती है। मजबूरन ग्रामीणों को लंबा रास्ता तय करना मजबूरी हो गया है।
ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान को लेकर जिला कलक्टर सहित उपखंडस्तरीय अधिकारियों को मौखिक और लिखित सहित सोश मीडिया के मार्फत सूचित किया, बावजूद इसके कोई समाधान नही हो रहा है। ऐसे में आखराड़ सरपंच ने गहरी नाराजगी जताकर मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र लिखा है।