जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान। जालोर जिले के मोदरान कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ आशापुरी (महोदरी) माताजी मंदिर तीर्थ स्थल पर वार्षिक मेला होलीका दहन के बाद तीसरे दिन 9 मार्च बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा जिसको लेकर ट्रस्ट द्वारा तैयारी की जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार श्री आशापुरी (महोदरी) माताजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोड़सिंह (सोढा)राजपुरोहित ने बताया कि गुरुवार 9 मार्च को माँ आशापुरी माताजी तीर्थ स्थल मोदरान पर वार्षिक ऐतिहासिक मेला आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर ट्रस्ट मंडल द्वारा तैयारीयां की जा रही हैं ।
गुरुवार को मेले के आयोजन पर श्री आशापुरी माताजी मंदिर व माताजी की प्रतिमा का फुलों व रंग-बिरंगी रोशनी से विशेष श्रृंगार कर पुजा पाठ, सुबह व शाम महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा। वही 22 मार्च से 30 मार्च तक चैत्रीय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।
मेले के देखने व माँ आशापुरी के दर्शन के लिए जालोर, सिरोही, पाली, बाडमेर,जोधपुर जिले सहीत गुजरात, महाराष्ट्र, मघ्यप्रदेश सहीत पुरे देश के काफी संख्या में दर्शनाथियो का हुजूम उमड़ता है|
माताजी के दरबार में सुबह से शाम तक भक्तों का ताता लगा रहता है। मेले में सुबह सुबह से ही ग्रामीणों का आना जाना प्रारम्भ हो जाता हैं। मेले को लेकर पिछले चार पांच दिनों से हाठ बाजार, झुल्ले , जादुगर, मौत का कुआ व सर्कस ईत्यादी लगने जारी हैं । इस बार मेले को लेकर अतिरिक्त पुलिस प्रशासन, अग्निशमन दल , चिकित्सा विभाग को लगवाने की जिला प्रशासन से मांग है ।