अलवर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के लोगो पर अशोभनीय भाषा का किया था प्रयोग, राजस्थान सरकार की भूमिका वोट बैंक की राजनीति से हमेशा प्रभावित रही है। यह कई मामलो में पहले भी सिद्ध हो चुका है
भीनमाल। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हाल में ही हरियाणा के लोहारू में एक कार में जिंदा मिले तो नर कंकालो को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लग रहे आरोपों को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की कर उग्र प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका। इस घटना में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान नहीं करने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष राव वचनसिंह ने कहा कि हाल में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अलवर दौरे के दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पर कहे अशब्दों को लेकर अशोक गहलोत माफी मांगे नहीं तो बजरंग दल द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के दो गौ तस्कर लापता थे जिन पर गौ तस्करी के अनेक मामले पहले से चल रहे थे एक तस्कर के भाई ने बजरंग दल के कुछ चर्चित नामों के बारे में संदेह व्यक्त किया। ऐसा लगता है कि बिना प्रारंभिक जांच के राजस्थान पुलिस यह मान बैठी हैं कि उसके भाइयों द्वारा लिए गए नाम ही इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं। दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इस कांड में बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से लिया जा रहा है।
जिला समरसता प्रमुख सतीशकुमार माली ने कहा कि इस तरह के मामलों में राजस्थान सरकार की भूमिका वोट बैंक की राजनीति से हमेशा प्रभावित रही है। यह कई मामलो में पहले भी सिद्ध हो चुका है एक राजनीतिक एजेंटे के तौर पर बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है। जो उचित नहीं है। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अलवर दौरे के दौरान बजरंग दल के बारे में जिस प्रकार से अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया था। उसको लेकर अशोक गहलोत माफी मांगे। बजरंग दल के जयपुर प्रांत संयोजक को जान से मारने की धमकी लोकतंत्र को नहीं मानने की मंशा को जाहिर करती है। जयपुर प्रांत संयोजक को पूर्ण रूप से सुरक्षा देने की मांग की गई।
इस मामले में संगठन का स्पष्ट है कि सीबीआई जांच हो व पूरी जांच नहीं होने तक व आरोप सिद्ध नहीं होने तक किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जाए। बजरंग दल पर कहे अपशब्दों को लेकर सीएम गेहलोत माफी मांगे वरना संगठन के साथ-साथ हिंदू समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। बजरंग दल के किसी कार्यकर्ताओं फालतू परेशान नहीं किया जा रहे हैं ना ही इस मामले में झूठा फंसाने की सोचे वरना सरकार को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि गायों की रक्षा करना हर हिंदू का प्रथम कर्तव्य व धर्म है।
इस दौरान जिला संयोजक जगदीशसिंह राव, जिला समरसता प्रमुख सतीशकुमार माली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सांवलाराम देवासी, भाजपा युवा नेता नरिंगाराम पटेल, प्रखण्ड सयोजक गणपत जोशी, नगर सयोजक चंदन सिंह, लक्ष्मण बंजारा, जिला गौ सेवा प्रमुख मालम सिंह, नगर सह सयोजक भरत सैन, जितेंद्र सोनी, सुखराज पुरोहित, योगेश टांक, उत्तम सिंह, अर्जुन बंजारा, मनीष बालोत, जोरावर सिंह राव, कमल कुमार, अंकित सिंह, चंदन सिंह भोजाणी, सोहराज बंजारा, मदन बंजारा, कमलेश जीनगर, अजमल सिंह, देवीसिंह, नारायण चौहान, उत्तम जीनगर, अर्जुन सुथार सहित कई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।