रेवदर उपखंड के करोटी क्षेत्र में स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में ऐसी कई अनगिनत डिलीवरी केसों की नॉर्मल डिलीवरी करवाई है। जिन्हे अन्य क्षेत्रों के अस्पतालों में सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया हो अथवा पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई हो। इसी खूबी की वजह से डॉक्टर एस एस भाटी ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए है।
पूर्व में आबूरोड के सबसे बड़े हॉस्पिटल में और रखा था सिजेरियन ऑपरेशन इस बार भी आबूरोड में बोला सिजेरियन ऑपरेशन करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती लाशी देवी पत्नी लीला राम कोली निवासी वाडका (रेवदर) का पूर्व में आबूरोड के बहुत बड़े हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। इस बार भी आबूरोड में दो-तीन जगह पर सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। जिसका कारण पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन होना बताया।परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे, अतः वहां से रवाना होकर नॉर्मल डिलीवरी की चाह में करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी से मिले। डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ देख परिजनों ने डॉक्टर एसएस भाटी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती गोकू देवी पत्नी गोपाल राम देवासी निवासी मांडवाड़ा (पिंडवाड़ा) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में ले गए हैं। जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद हाई रिस्क डिलीवरी बताकर सिजेरियन ऑपरेशन का बोला। जिसका कारण वहां के डॉक्टर्स ने पहली डिलीवरी, महिला की लंबाई कम और गर्भ में उल्टा बच्चा होना बताया। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को पूर्ण आश्वस्त किया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉ एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
आबूरोड के दो-तीन हॉस्पिटलों में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती पूरण कंवर पत्नी शिवपाल सिंह राठौड़ निवासी गांधीनगर (आबूरोड) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन आबूरोड के दो-तीन हॉस्पिटल में ले गए। जहां उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन से ही डिलीवरी करवाने की सलाह दी। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी के पास करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। नॉर्मल डिलीवरी हो जाने की खबर सुन परिजनों ने डॉक्टर एसएस भाटी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती सनकी देवी पत्नी धनाराम देवासी निवासी मीरपुर (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल ले गए। जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद वहां के डॉक्टर्स ने परिजनों को सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। जिसका कारण वहां के डॉक्टर्स ने 9 महीने के ऊपर दिन चढ़ना और गर्भ में पानी की कमी होना बताया। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। अतः वहां से रवाना होकर नॉर्मल डिलीवरी की चाह में करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट एसएस भाटी से मिले। डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया।