जोधपुर, 30, दिसंबर, 2022
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने आज आकाशवाणी केंद्र परिसर का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्वच्छता का सही मायने में पालन करने को कहा। श्री ठाकुर ने स्टूडियो और तकनीकी परिसर सहित केंद्र का भ्रमण भी किया ।
केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने परिसर को स्वच्छ रखने और उपलब्ध स्थान का अधिकाधिक सदुपयोग करने के भी दिशा निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने कहा कि पुराने और अनुपयोगी सामान का नियमानुसार निष्पादन भी किया जाए। इस अवसर पर आकाशवाणी केंद्र के उप महानिदेशक श्री के के माथुर व अन्य अधिकारियों सहित आकाशवाणी के कर्मचारिगण भी उपस्थित रहे।