रानीवाड़ा। नजदीक के जाखड़ी गांव में आज गुरूवार को बच्चियों के लिए निशुल्क स्कूटी सीखाने की क्लास शुरू हुई। वान्या प्रशिक्षण केन्द्र और रोटरी क्लब रानीवाड़ा के सौजन्य से शुरू किए गए इस कार्यक्रम में दानदाता पोपटलाल शाह, सरपंच बबीदेवी, उपसरपंच छोटुसिंह देवड़ा सहित भाणाराम बोहरा ने भाग लिया।
बता देते है कि लंबे समय से रानीवाड़ा मुख्यालय पर बेटियों को स्कूटी और कंप्यूटर सीखाने का कार्य वान्या प्रशिक्षण केन्द्र और रोटरी क्लब की ओर से करवाया जा रहा है। इस अभियान से शहर की 2 सौ बेटियां लाभन्वित हुई है। इतना ही नही, बेटियों के लिए संस्था ने अपने खर्च पर लर्निंग लाइसेंस भी बनवाए है। इस अभियान की सफलता को देखते हुए रोटरी क्लब के पास रानीवाड़ा के आस पास के गांवों व कस्बों से बेटियों को स्कूटी सीखाने के प्रस्ताव आने लगे।
ऐसे में संस्था ने सबसे पहले जाखड़ी गांव में आज स्कूटी सीखाने का कोर्स शुरू किया गया है। प्रथम चरण में जाखड़ी की 20 बेटियों का पंजीकरण किया गया है। जिनके लिए संस्था ने तीन स्कूटी और प्रियंका, मनीषा, आशा और कविता महिला ट्रैनर मुहैया कराए गए है। यह कैम्प जाखड़ी की सरकारी हाई स्कूल के खैल मैदान में करवाया जा रहा है। जो कि स्कूल के समय से पहले सुबह करवाया जा रहा है। दौराने स्कूटी प्रशिक्षण स्कूल परिसर में कोई अज्ञात व्यक्तियों को प्रवेश नही होगा।
इस मौके पर दानदाता पोपटलाल शाह ने बताया कि जाखड़ी की सरकारी मिडिल स्कूल में दानदाता की ओर से भव्य भवन बनाया गया है। उसमें एक हॉल में शीघ्र ही बेटियों के लिए कंप्यूटर क्लासेज भी निशुल्क शुरू करवाई जाएगी। रोटरी क्लब के डॉ. भाणाराम बोहरा ने बताया कि कंप्यूटर क्लासेज में रोटरी क्बल पूरा सहयोग देगा। जाखड़ी के बाद धीरे धीरे अन्य गांवों में भी स्कूटी अभियान जारी रखा जाएगा।
इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष गुमानसिंह राव, फुलसिंह देवड़ा, मोतीलाल मोदी, गोवाराम मेघवाल, गणपतसिंह देवड़ा, बाबुसिंह सोलंकी सहित कई ग्रामीण भी मौजूद रहे।