- मात्र 16 माह पूर्व भीनमाल के नामचीन हॉस्पिटल में हो रखा था सिजेरियन ऑपरेशन इस बार भी जालौर,भीनमाल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
रेवदर उपखंड के करोटी क्षेत्र में स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी ने ऐसी कई अनगिनत डिलीवरी केसों की नॉर्मल डिलीवरी करवाई है। जिन्हे अन्य क्षेत्रों के अस्पतालों में सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया हो अथवा पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई हो।
ऐसा ही एक वाकिया हुआ जब श्रीमती चिकु कंवर पत्नी पदमसिंह बालावत निवासी चुरा (जालौर) के पूर्व में भीनमाल के बहुत बड़े नामचीन हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी जालौर और भीनमाल के कई बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। जिसका कारण वहां के डॉक्टर्स ने पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन होना। पेल्विक बोन्स में जगह कम होना,महिला की हाईट कम होना और मात्र 16 महीने का अंतराल होना बताया।
परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः वहां से रवाना होकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी से मिले। डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित देख परिजनों ने तहे दिल से डॉ एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया और हॉस्पिटल में मिठाइयां बांटी।