रानीवाड़ा। स्थानीय रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज रानीवाडा में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत चतुर्थ दिवस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिनमें स्वंयसेवकांे को कुल छः समूहों में बांटा गया। रस्सा कशी प्र्रतियोगिता आयोजित की गई। रस्साकशी मे छात्र वर्ग से प्रकाश एण्ड पार्टी विजेता रही। वहीं छात्राओं में निकिता एण्ड पार्टी ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता के पश्चात स्वयंसेवकों ने खेल मैदान में श्रमदान किया।
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर मोडल स्टेट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्याार्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित अनेक कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार उब्बा के द्वारा दी गई। सहायक आचार्य सतीश कुमार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के विषय मे विस्तार से विद्यार्थियों को बताया। सहायक आचार्य प्रकाश कुमार ने राजीव गॉधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के माध्यम से खेल के क्षेत्र में ग्रामीणों को अवसर दिये जाने पर सरकार की भूमिका को सराहा।
आचार्य मुश्ताक सोर्या ने पालनहार योजना, इन्दिरा रसोई योजना के विषय में छात्र छात्राओं को जानकारी दी। महाविद्यालय के संरक्षक नरेन्द्र कुमार विश्नोई ने विद्यार्थियों के लिये कल्याणकारी योजनाओं, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना तथा बालिकाओं को स्कूटी वितरण के बारे मे जानकारी दी। सचिव डॉ. भागीरथ विश्नोई ने कहा कि राजस्थान सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन ओल्ड पेंशन स्कीम के माध्यम से लोक कल्याण के लिये कटिब़द्ध हैं। साथ ही पूर्व में आयोजित हो चुकी मेहंदी प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा की गई।
अंत में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रवर्ग में नरेन्द्र जाट व छात्रावर्ग में सीमा कुमारी विजेता रही। कार्यक्रम अधिकारी कौशल्या उब्बा ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर सहायक आचार्य अशोक महान, नेनाराम, किर्ती जोशी, इन्द्रदास समस्त स्वंयसेवक उपस्थित रहे।