रानीवाड़ा। जालोर सहित मारवाड़ सूबे में महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता को लेकर किए जा रहे प्रयास में रानीवाड़ा हल्का सबसे आगे है। बेटियों को स्कूटी सिखाना हो या कंम्प्यूटर ट्रैनिंग हो दोनों क्षेत्र में रानीवाड़ा आगे ही रहेगा। इसमंे वीडीओ संघ के प्रदेश सदस्य भाणाराम बोहरा का अहम रोल है।
प्रदेश वीडिओ संघ के सदस्य भाणाराम बोहरा ने बताया कि रानीवाड़ा कस्बे की बेटियों सहित बहिनों के लिए गत एक साल से स्कूटी सिखाने का अभियान संचालित है। जिसमें बोहरा परिवार की ओर से समस्त तरह को खर्चा वहन किया जा रहा है। बेटियों को स्कूटी सिखाने के बाद उन्हे बोहरा परिवार की ओर से शुल्क जमा करवाकर लर्निंग लाइसेंस बनवाए जा रहे है।
बोहरा ने बताया कि एक साल में यह सातवां कैम्प है। एक सौ से ज्यादा बेटियों को स्कूटी सिखा दिया गया है। अब कल बुधवार से नया बैंच शुरू करवाया जा रहा है। जिसमें फिलहाल 20 बेटियों का पंजियन करवाया गया है। सरकारी हाई स्कूल के खेल मैदान में गतिविधियां संचालित करवाई जा रही है।